देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के बस स्टैंड के बाहर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी देवली के सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न मनाया। भारतीय सेना की ओर से आतंकवादियों के खिलाफ हुई सटीक कार्रवाई से पूरे इलाके में देशभक्ति का माहौल देखा गया। भाजपा युवा नेता आशीष पंचोली व राकेश ओसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर आतिशबाजी की व एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी।हर हाथ में तिरंगा था।
भाजपा पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि “भारतीय सेना ने यह साबित कर दिया है कि यदि कोई भारत की ओर गलत नजर उठाता है, तो उसका जवाब देना हम जानते हैं। भारत सिंह सोलंकी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस प्रकार की कड़ी कार्रवाई से देश का मनोबल ऊँचा होता है। यह हर देशवासी को गौरवान्वित करता है।इस मौके पर राजीव ग़ोयल,मुकेश मीना,नीरज जैन,राजन नामा व विनोद ग़ोयल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।