देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली नगर पालिका के तत्वावधान मे शहर के अटल उद्यान मे 26 सितम्बर से डाडींया महोत्सव शुरू किया जायेगा। पालिकाध्यक्ष नेमीचन्द जैन ने बताया की शुक्रवार को पार्षदों की बैठक आयोजित की गई जिसमे उपस्थित पार्षदों की सहमति से शहर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढावा देने के लिए डाडींया महोत्सव करने की सहमति प्रदान की। कार्यक्रम 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक अटल उद्यान मे आयोजित होगा। कार्यक्रम को संचालित करने के लिए नेमीचन्द जैन की अध्यक्षता मे कमेटी का गठन किया गया जिसमे पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिन्दल व वरिष्ठ पार्षद भीमराज जैन को संरक्षक बनाया गया एव पार्षद कुन्दन नैया, दुर्गेश साहु, सत्यनारायण सरसडी, रामनिवास मीणा, विनोद पुजारी, लोकेश लक्षकार, पंकज जैन,सुगना देवी, कमला सोनी को सदस्य मनोनित किया गया है।