कृषि महाविद्यालय सिरोही,देवली में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की मनायी गई जयंती।

देश

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कृषि महाविद्यालय सिरोही देवली में, “एकात्म मानवतावाद” के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 106 वी जयंती मनाई गई। उपाध्याय जी का जन्म 25 सितंबर 1916 में उत्तर प्रदेश, मथुरा जिला के नगला चंद्रभान ग्राम में हुआ था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 106 वीं जयंती वर्षगाठ के उपलक्ष्य में जयंती का थीम “Selfie with Pandit Ji” रखा गया। थीम पर प्रकाश डालते हुए कृषि महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के साथ सेल्फी फोटो खींची और उनके संघर्षमय जीवन में अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस जयंती के अवसर पर पधारे अतिथि डॉ दयाल सुधार जी ने सभी छात्रों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किया। महान देशभक्त, उत्कृष्ट संगठन कर्ता, गरीबों के मसीहा,महान राजनीतिज्ञ और राष्ट्र निर्माण के सूत्रधार पं दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती अवसर पर कृषि महाविद्यालय सिरोही (देवली) के प्रबंधक महोदय राकेश पाराशर जी द्वारा उपाध्याय जी के संघर्षमय जीवन में प्रकाश डालते हुए सभी छात्र छात्राओं को जागरूक किया और साथ ही सभी छात्रों को संघर्षमयी जीवन व कठिन समय में भी अपने जीवन को कैसे उत्कृष्टता स्तर पर पहुंचाया जा सकता है आदि ज्ञानमयी संदेशों से प्रेरित किया। उपाध्याय जी की 106 वीं जयंती समारोह के अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सहायक प्राध्यापक गण डॉ आर सी सांवल, डॉ दया शंकर मीणा, डॉ बीएस मीणा, डॉ आरके बैरवा, नारायण लाल यादव, राजू लाल धाकड़, रामबाबू, सरदार चौधरी, चन्द्र प्रकाश और अविनाश जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *