देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।श्री अग्रवाल पंचायत संस्था के तत्वावधान में आयोजित श्री अग्रसेन जयन्ति महोत्सव के अंतर्गत आज प्रातः विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया ।मीडिया प्रभारी आकाश कंछल ने बताया कि वाहन रैली अग्रवाल धर्मशाला से प्रारम्भ हुई जो मुख्य बाजार होते होते हुए वापस अग्रवाल धर्मशाला में समाप्त हुई , इस दौरान यात्रा में श्री अग्रसेन महाराज की भव्य झाँकी के पीछे सैकड़ो महिला – पुरुष अपने वाहनों के साथ वाहन रैली के रूप में सम्मिलित हुए इस दौरान यात्रा का जगह जगह समाज बन्दुओ ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया व जलपान व्यवस्था करी , इस दौरान समाज अध्यक्ष बृजकिशोर गोयल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, मंत्री महावीर गोयल, अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रमोद मंगल, नगर पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल, पंकज सिंघल, रूपम जिंदल, रमेश गोयल, विजय कंछल, पार्षद पवन, सिंघल दीपक गर्ग , विपुल मंगल, अनुष जिंदल आदि सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।