देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के समीप लकवा रोगियों के लिए वरदान बनी कुंचलवाडा स्थित माता बिजासन के मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए मां बिजासन सेवा समिति द्वारा नौ दिवसीय निःशुल्क भंडारा शुरू किया गया है।
सेवा समिति के पदाधिकारियों में पदम सिंह शक्तावत, प्रशांत उपाध्याय, टीकम साहू, राजू महेश्वरी, ब्रजराज गुर्जर, कैलाश जांगिड़, महेश गुर्जर, नरपत सिंह, नीरज शर्मा, जन सेवा समिति अध्यक्ष घीसालाल जांगिड़, अरविंद उपाध्याय, भगत सिंह, कैलाश सिंह ने बताया कि बिजासन माता प्रांगण में रहने वाले लकवा ग्रस्त रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए मंदिर परिसर में जनसहयोग से निःशुल्क भंडारा शुरू किया गया है। भंडारे में रोजना 1000 व्यक्ति भोजन प्रसादी का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान समिति पदाधिकारियों के साथ ही देवली शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ साथ शहर के कई धर्मावलंबी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।