मंगलवार रात देवली थाना पुलिस की कार्रवाई
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार रात शहर के शमशान घाट क्षेत्र में कार्रवाई कर सात जनों को जुए खेलते गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस ने ताशपत्ती तथा 42हजार 840 रुपए की नकद राशि भी बरामद की है। कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपियों को अपने साथ थाने ले आई। बाद में पुलिस ने सभी आरोपियों की जमानत भरी है।दरअसल यह कार्रवाई सहायक थाना प्रभारी अर्जुनलाल मीणा की अगुवाई में की गई।
जहां पुलिस को शमशान घाट क्षेत्र में जुआ खेलना की सूचना मिली। इस पर सहायक थाना प्रभारी अर्जुनलाल मीणा पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। यहां अलग-अलग क्षेत्रों के साथ जने शमशान घाट के पास भैरूजी के स्थान चबूतरे पर ताश पत्ती खेल रहे थे। यह कार्रवाई रात करीब 12:30 से एक बजे के बीच की है।
एकाएक हुई पुलिस की दबिश से जुआरियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कुलदीप यादव पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी सदर थाना क्षेत्र टोंक, ललित पुत्र राजेश वाल्मीकि निवासी वाल्मीकि कॉलोनी देवली, अरुण पुत्र सुशील बंगाली निवासी बंगाली कॉलोनी देवली, मनोज पुत्र जगदीश सिंह निवासी बंगाली कॉलोनी देवली, राजकुमार पुत्र जमनालाल ढोली निवासी प्रताप कॉलोनी देवली, कालूराम पुत्र बरदाराम कीर निवासी कीर मोहल्ला देवली तथा बन्ना पुत्र नन्हें खा मुसलमान निवासी बड़ाखेड़ी सदर थाना टोंक को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 42 हजार 840 नकद तथा ताशपत्ती बरामद की है। वहीं कार्रवाई में सहायक थाना प्रभारी को हेडकांस्टेबल रंजीत, पुलिसकर्मी जगदीश, कालूराम, अरविंद, मुकेश, सांवरमल, चालक इकबाल ने सहयोग किया।