निशुल्क चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर का आयोजन 13 नवम्बर को होगा।

सेवा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। एडवांस हॉस्पिटल जयपुर व रोटरी क्लब देवली की ओर से आगामी 13 नवंबर को नि : शुल्क चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर आयोजित होगा ।

क्लब से जुड़े मुकेश गोयल ने बताया कि उक्त शिविर का आयोजन जगदीश धाम में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। इसमें लेप्रोस्कोपी व जनरल सर्जन डॉ . जीडी गुप्ता , स्त्री व प्रसूति रोग की डॉ . बबीता , हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ . अशोक कुमार शर्मा , पेट व आंत रोग विशेषज्ञ अभिनव गुप्ता , ईएनटी विशेषज्ञ राहुल नाहर , सामान्य रोग विशेषज्ञ दीक्षांत श्री व चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ . मोनिका सिंह रोगियों की जांच का नि : शुल्क परामर्श देंगे ।

शिविर में नि : शुल्क जांच के साथ बीपी व शुगर की नि : शुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी । वहीं भामाशाह धारको के लिए निःशुल्क उपचार की सुविधा भी उपलब्ध होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *