आर्युवेदिक कैम्प में 81 रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श एवं निःशुल्क दवा दी गयी।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कालेड़ा कृष्ण गोपाल आयुर्वेद भवन (धर्मार्थ ट्रस्ट) कालेड़ा एवं जन सेवा समिति देवली के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन आज शनिवार को प्रातः 9:00 से 4:30 बजे तक राजस्थान पेंशनर भवन देवली में आयोजित किया गया।
जन सेवा समिति देवली के महामंत्री महावीर कुमार जैन ने बताया कि शिविर के दौरान श्वास, खांसी, मौसमी या पुराना नजला, जुकाम,चर्म रोग,शिर थूल,मुख पाक, अम्लपित्त कब्ज़ अर्श (मस्सा) अजीर्ण उदर रोग,अतिसार, संधि वात शोध, चर्म रोग, जीर्ण ज्वर,पांडू, पुरुष ग्रंथि विकार मधुमेंह, स्त्रियों के श्वेत प्रदर,रक्त प्रदर आदि रोगियों की जांच कर आयुर्वेद औषधी निशुल्क उपलब्ध करवाई।
शिविर में कृष्ण गोपाल आयुर्वेद भवन धर्मार्थ ट्रस्ट कालेड़ा कृष्ण गोपाल के अनुभवी वैद्यों की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। जन सेवा समिति के अध्यक्ष घिसालाल टेलर ने बताया कि जिन रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती रहकर इलाज की आवश्यकता पड़ी उन्हें कालेड़ा कृष्ण गोपाल ग्राम स्थित सभी सुविधाओं से युक्त आयुर्वेद औषधालय में भर्ती रखकर इलाज लेने की सुविधा प्रदान की गई।
गौरतलब है कि भर्ती किए गए रोगियों को चिकित्सालय में बहुमूल्य औषधियों के साथ भोजन, दूध, फल निशुल्क प्रदान किए जाते हैं। पीड़ित व्यक्ति कालेड़ा स्थित चिकित्सालय में किसी भी दिन आकर डोर-इनडोर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान समाजसेवी नवल किशोर मंगल,सत्यनारायण गोयल, पेंशनर समाज अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा, शिवजी राम प्रतिहार कन्हैयालाल लूणीवाल, भागचंद त्रिपाठी, कैलाश शर्मा, नाथूलाल शर्मा, अशोक विजय,सुरेंद्र। सिंह नरूका, श्याम लाल पारीक, धर्मचंद,बाबूलाल जैन समेत कई लोग उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान डॉक्टर अशोक शर्मा व
आयुर्वेद कम्पाउंडर दिनेश सेन सहित लक्ष्मी नारायण सोनी द्वारा सेवाएं दी गयी।