यूरिया लेने की होड़ में व्यवस्थायें बिगड़ी,उपखंड अधिकारी गोयल ने पुलिस प्रशासन के साथ खुद संभाला मोर्चा।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के जयपुर रोड स्थित दौलता मोड़ के पास लगी खाद बीज की दुकान में शनिवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया ।

यूरिया लेने के लिए किसानों में होड़ मच गई तथा व्यवस्था बिगड़ गई । इस पर देवली एसडीओ भारत भूषण गोयल व पुलिस उपाधीक्षक को पुलिसकर्मियों के साथ मोर्चा संभालना पड़ा ।
दरअसल शनिवार सुबह यहां यूरिया वितरण का काम शुरू हुआ । इसकी सूचना फैलते ही किसानों की यहां भीड़ लग गई । यूरिया लेने के लिए किसानों की लंबी – लंबी लाइनें लग गई । यह लाइनें सड़क तक पहुंच गई ।

इससे यातायात भी बाधित हुआ तथा व्यवस्था बिगड़ी मारामारी के चलते कई लोग परेशान हो गए । इसकी सूचना पर देवली एसडीओ तथा पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे । जिन्होंने किसानों की लाइने व्यवस्थित लगवाई तथा व्यवस्था को सुचारू किया ।

इस दरमियान देवली एसडीओ गोयल करीब एक घंटे तक वितरण के बाहर ही कुर्सी लगाकर बैठे रहे । वहीं दूनी थाना प्रभारी सहित डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी अभी भी व्यवस्था बनाने में जुटे हैं ।

यहां प्रत्येक किसान को दो कट्टे खाद के दिए जा रहे हैं । इससे पहले किसानों के बायोमैट्रिक्स किए जा रहे हैं । इसी तरह शहर के नेहरू बाजार स्थित खाद बीज की दुकानों पर भी किसानों की भारी भीड़ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *