देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कर्नाटक के चिक्कोडी जिले के हिरेखोड़ी गांव में पार्श्वनाथ जैन आश्रम एवं गुरुकुल में असामाजिक तत्वों द्वारा जैनाचार्य कामकुमार नन्दी जी महाराज का 6-7 जुलाई को अपहरण कर उनसे मारपीट कर के कई बार करंट लगा कर भीषण यातनाये दी गई तत्पश्चात धारदार हथियार से कई टुकड़ो में हत्या कर दी गई।
जैनाचार्य कई वर्षों से वहां समाज के उत्थान एवं शिक्षण का कार्य कर रहे थे। ज्ञातव्य है कि जैन सन्त हमेशा अहिंसा के मार्ग ओर चलने वाले होते है, ना कोई हथियार रखते है ना ही हिंसा की बात करते है। सन्त की इतनी विभर्तस्ना होने के बावजूद भी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अपराधियों के प्रति कोई न्यायोचित कदम नही उठाना सरकार की लापरवाही को दर्शाता है।
इसी के विरोध में एवं सरकार से न्यायोचित कदम उठाते हुए दोषियों को उचित दण्ड देकर सन्त सुरक्षा के लिए सकल जैन समाज देवली ने अपने प्रतिष्ठान बन्ध रखके एवं समाज के दर्जनों युवाओं द्वारा रैली निकाल कर पेट्रोल पम्प एवं छतरी चौराहे पे नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
युवा परिषद के विकास जैन (टोरडी) ने बताया कि इसी संदर्भ में पूर्व में भी 17 जुलाई को केंद्र सरकार एवं कर्नाटक राज्य सरकार को सकल जैन समाज द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।