देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल टीवी मैदान पर आयोजित हो रहे 66वें जिला स्तरीय फुटबॉल और बॉल बैडमिंटन छात्र-छात्रा टूर्नामेंट का रंग जमने लगा है।
टूर्नामेंट संयोजक एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि प्रधानाचार्य पंकज विजय ने बताया कि रविवार को शुरू हुए फुटबॉल और बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट धीरे-धीरे खिलाड़ियों के दमखम एवं दर्शकों के उत्साह के साथ परवान चढ़ने लगा है l
टूर्नामेंट के दूसरे दिन फुटबॉल के कुल 11 मैच एवं बॉल बैडमिंटन के दो मैच खेले गए l टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन 7 बजे ही टीमों का खेल मैदान पर आना शुरू हो गया l सोमवार को पहला मैच फुटबॉल अंडर-17 छात्र वर्ग सुबोध दूनी वर्सेज बनस्थली के मध्य खेला गया
जिसमें बनस्थली ने 5-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच अंडर-19 फुटबॉल छात्र वर्ग स्थानीय विद्यालय दूनी वर्सेस ढिकोलिया के बीच खेला गया जिसमें दूनी ने शानदार क्लीन स्वीप करते हुए 4-0 से जीत दर्ज की l फुटबॉल अंडर-19 छात्र वर्ग सरदार उनियारा वर्सेस अविकानगर मालपुरा के बीच खेला गया जिसमें सरदार उनियारा ने 1-0 से जीत दर्ज की l
फुटबॉल अंडर 17 छात्र वर्ग का मैच संस्कार पीपलू वर्सेज सेंट जोसेफ टोंक के बीच खेला गया जिसमें संस्कार पीपलू ने 3-0 से जीत दर्ज की l वरिष्ठ शारीरिक रतिराम जाट ने बताया कि लंच के पश्चात फुटबॉल अंडर 17 बॉयज महात्मा गांधी झिलाई वर्सेस ब्लिस स्कूल टोडारायसिंह के मध्य खेला गया जिसमें ब्लिस्स टोडरायसिंह ने 1-0 से विजय प्राप्त की l
इसके पश्चात फुटबॉल अंडर-19 छात्र वर्ग में बनेठा वर्सेस धुआकला के बीच मुकाबला हुआ जिसमें धुआकला ने 2-1 से जीत दर्ज की l अभी बंथली वर्सेज सोहेला अंडर-19 छात्र, शकुंतलम बनस्थली वर्सेज सोहेला अंडर 17 बॉयज केएन मोदी निवाई वर्सेस नवल निवाई मुस्लिम मॉडर्न मालपुरा वर्सेस सुसंस्कार धुआकला के मैच खेले जाएंगे
खेल प्रभारी तिलोक चंद कलाल एवं ओमप्रकाश जाट ने बताया कि बाल बैडमिंटन में टीमें कम पहुंची है इसलिए सोमवार को बाल बैडमिंटन के दो खेल आयोजित किए गए l बॉल बैडमिंटन अंडर-17 छात्र मालपुरा वर्सेस आवा के बीच खेला गया मालपुरा की टीम ने आवा को 45 पॉइंट से हराया l दूसरा मैच स्थानीय विद्यालय दूनी वर्सेस मॉडल स्कूल मालपुरा के बीच खेला गया जिसमें मॉडल मालपुरा में 27 पॉइंट से जीत दर्ज की
सहायक खेल प्रभारी लादू लाल मीणा ने बताया कि टूर्नामेंट में दूनी गांव के भामाशाह द्वारा खिलाड़ियों को सुबह का नाश्ता एवं शाम का भोजन निशुल्क दिया जा रहा है
जिससे टीमों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है l टूर्नामेंट का समापन बुधवार को होगा l