देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। 64 वी जिला स्तरीय बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली में हुआ
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामराय मीणा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवली,अध्यक्षता चांदमल जैन व्यापार महासंघ अध्यक्ष देवली द्वारा की गई वहीं विशिष्ट अतिथि भीमराज जैन पार्षद नगर पालिका देवली रहे। कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र कुमार सुराणा ने बताया कि जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में
बास्केटबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता सेमीफाइनल मैच छात्र वर्ग में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवतगढ एवं वनस्थली विद्यापीठ ने जीते ये दोनो टीम कल फाइनल मैच खेलेगी। छात्र वर्ग में सेमीफाइनल मैच राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताखौली ने जीते है
ये दोनो टीम फाइनल में खेलेगी।शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता का समापन आगामी 16 तारीख को होगा। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मनीषा जैन ने किया।इस दौरान शा.शिक्षक रामावतार वैष्णव, धनराज सुवालका व मुकेश प्रजापत मौजूद रहे।