देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक मे चार दिवसीय जूडो व मलखंभ प्रतियोगिता के तीसरे दिन 17 से 19 वर्ष के आयु वर्ग मे खुशबू गुर्जर ने गोल्ड मेडल जीता।
सुमन बैरागी ने जूडो मे सिल्वर मेडल जीता वहीं छात्र वर्ग में विक्रम गुर्जर ने सिल्वर मेडल जीता इसके अतिरिक्त अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने अपने कौशल दिखाये प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि देवडावास शाला में विगत तीन दिनो से यह क्रीड़ा प्रतियोगिता चल रही है कल 6 अक्टूबर को प्रतियोगिता का समापन होगा।