देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों को गणवेश वितरित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा को दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने अतिथियों का शाब्दिक अभिनंदन किया। शाला के स्टाफ सदस्यों द्वारा अतिथियों का तिलक, अक्षत एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशांत चोपदार सरपंच प्रतिनिधि , विशिष्ट अतिथि ताराचंद मूंदड़ा, समाजसेवी गोपाल लाल माली, एसएमसी/ एसडीएमसी सदस्य सत्यनारायण तिवारी, राम लक्ष्मण त्रिपाठी , कल्याण मल नामा, दशरथ लाल पारीक के कर कमलों द्वारा विद्यार्थियों को गणवेश का वितरण किया गया। समाजसेवी ताराचंद मुदड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि हेतु गणवेश वितरण महत्वपूर्ण योजना है
जिसका कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा गणवेश की सिलाई राशि भी उनके खातों में स्थानांतरित करेगी।राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण खेल, बाल गोपाल दुग्ध योजना, पालनहार, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति इत्यादि में प्रशंसनीय कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।
मूंदड़ा ने राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रधानाचार्य को राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने पर ग्राम वासियों की तरफ से बधाई दी। इस अवसर पर शाला गणवेश वितरण प्रभारी कन्हैया लाल मीणा , रेखा मीणा, सोना मीणा , सरोज देवी एवं शाला परिवार के सदस्य राम लक्ष्मण गुप्ता, मधु सेन, अतुल भारद्वाज, संतोष शर्मा, शांति देवी , अशोक शर्मा , सीमा शेर, राम लाल बेरवा, महावीर बडगूजर , राजेश कुम्हार इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अशोक कुमार शर्मा द्वारा किया गया।