देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। राजनीति की सबसे खास बात ये है कि यहाँ केवल जरूरत की पूजा होती है,काम खत्म और छोटे कार्यकर्ता की वैल्यू भी खत्म।जैसे ही चुनावी खुलबुलाहट शुरू होती है ठीक उसी समय जाजम से जुड़े कार्यकर्ताओ को स्मरण करने के साथ ही ऐसे ढोंगी नेताओं द्वारा उनके जहन में अद्भुद माहौल पैदा किया जाता है जिसमे साधारण कार्यकर्ता एक मकड़ी की भांति भ्रमजाल में फसकर
इनके लिए दिन रात एक कर देता है।
लेकिन जैसे ही इनका काम निकलता है ये उन कार्यकर्ताओ को जिन्होंने जमीनी स्तर पर मेहनत करके इनको बुलंदी पर पहुँचाया उन्ही को ये सबसे पहले दूध में गिरी मक्खी समझकर फेंक देते है वहीं ये सत्ताधारी बाद मे पार्टी की बैठकों तक में भी इनको बुलाना मुनासिब नहीं समझते। इस बार छोटे कार्यकर्ता भी ऐसे खोखले नेताओं को राजनीति का पाठ पढ़ाने के लिए तैयार बैठे है जिसके परिणाम भी बहुत जल्द सामने होंगे।हालांकि पालिका पार्षद चुनाव मे जनता उनको अपना जवाब दे चुकी है अब कार्यकताओ के मूक वार की बारी है।
राजनीति की आड़ में अपने धंधे चलाना ही जिसका मूल उद्देश्य हो वो कहां ज्यादा लंबा चलेगा। खेर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व सक्रिय कार्यकर्ताओं की भागीदारी को लेकर शहर मंडल कार्यकारिणी में जल्द फेरबदल किया जाएगा । इसकी सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है । पार्टी सूत्रों के अनुसार यह संकेत इस बात की पुष्टि कर रहे हैं
दरअसल मौजूदा कार्यकारिणी में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष , महामंत्री , सचिव , शहर मंत्री समेत कई पदों पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है । लेकिन निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को देखते हुए तथा चुनाव में सक्रिय कार्यकर्ताओं की आवश्यकता के मद्देनजर मंडल की कुछ प्रमुख पदों में फेरबदल होगा । इस संबंध में प्रमुख पदों पर फेरबदल किया जाना लगभग तय है ।