माह का अंतिम मंगलवार बाजार रहेगा बंद,सन्नाटे के बीच सुकून की रहेगी तलाश।

बिज़नेस

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। एक दिन सुकून के नाम का सपना देखकर व्यापार महासंघ देवली के व्यापारियों की सहमति से लिया गया निर्णय अब सभी को धीरे धीरे रास आने लगा है। हालांकि शुरुवाती दौर में कुछ व्यापारी लोभ के दलदल से बाहर नहीं निकल पा रहे थे

मगर समय के साथ उनको भी माह के एक दिन सुकून के साथ परिवार जन व दोस्तो के साथ समय बिताने का महत्च पता चल चुका है।व्यापार महासंघ देवली के पूर्व निर्णय अनुसार हर माह के अंतिम मंगलवार बंद रखने का निर्णय मौजूदा माह में लागू होगा ।

इसे लेकर जल्द ही सार्वजनिक सूचना भी प्रसारित की जाएगी । व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने बताया कि इस बार माह का अंतिम मंगलवार 29 नवंबर को होगा ।इस दिन महासंघ के निर्णय अनुसार शहर का समूचा बाजार बंद रहेगा ।

इसी तरह आगामी अगले माह में 27 दिसंबर को भी अंतिम मंगलवार के तहत बाजार बंद रहेगा । उन्होंने के बताया कि बंद का यह निर्णय दवाइयां , दूध , डेयरी , खुदरा फल सब्जी को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठान पर लागू रहेगा ।

उल्लेखनीय है कि गत दो माह पूर्व त्योहारी सीजन को देखते हुए अंतिम माह के मंगलवार बंद रखने का निर्णय स्थगित किया था । लेकिन नवंबर माह से फिर से यह निर्णय प्रभावी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *