देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को भीमराव अंबेडकर माध्यमिक विद्यालय, नेकचाल रोड ,देवली मे रामपाल महाराज के सानिध्य में डिजिटल तरीके से एलईडी द्वारा सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ।
वहीं इस दौरान संत रामपाल महाराज के अनुयाई टोंक निवासी बिंटू कीर का विवाह कार्यक्रम असुर निकंदन रमैणी (गुरुवाणी) के माध्यम से मात्र 17 मिनट में संपन्न हुआ। इसी कारण इस विवाह को रमैणी भी कहा जाता है।
बिना किसी सांसारिक आडंबर लोक दिखावे के इस विवाह को संपन्न करवाया गया । इस रमैणी में ना तो वर-वधू को हल्दी लगी ना मेहंदी लगी । यह रमैणी बिना डीजे के अत्यंत सादगीपूर्ण विवाह था ।इस अनोखे विवाह (रमैणी) में वधू पक्ष से किसी प्रकार का कोई दहेज नहीं लिया गया ।
इस प्रकार के रमैणी विवाह से समाज में अब बेटियों को बोझ नहीं समझा जाएगा इसी के साथ ही दहेज रूपी राक्षस का खात्मा होगा।