बाल गोपाल योजना एवं नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण समारोह का हुआ आयोजन।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में ग्राम पंचायत स्तरीय बाल गोपाल योजना एवं निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण समारोह आयोजित कर विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म का कपड़ा वितरण करने के साथ ही बालको को दूध पिलाया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आदर्श ग्राम पंचायत दूनी की सरपंच माया देवी, मनराज सैनी, एसडीएमसी सदस्य राम गोपाल व्यास, दशरथ लाल पारीक, सत्यनारायण तिवारी, दूनी के गणमान्य नागरिक मधुसूदन शर्मा , प्रशांत चोपदार, ग्राम विकास अधिकारी त्रिलोक चंद शर्मा, शाला परिवार के सदस्य कन्हैया लाल मीणा , शांतिलाल शर्मा, अतुल भारद्वाज, राम लक्ष्मण गुप्ता

शांति देवी सेन , रेखा मीणा, आशा मीणा दुर्गापुरा, मधु सेन, अनुराधा कलवार, संतोष शर्मा ,सीमा शेर , महावीर बडगूजर, संजीव भारद्वाज, हेमराज बलाई, महेंद्र चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे। उधर निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण एवं बाल गोपाल दूध योजना पी ई ई ओ क्षेत्र की शुरुआत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी से की गई

जिसमें पंचायत समिति देवली प्रधान गणेश राम जाट पी ई ई ओ भंवरलाल कुमार प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा कार्यक्रम प्रभारी राकेश तिवारी, व्याख्याता प्रवीण जांगिड़, इंदु प्रभा शर्मा ,मनीष तिवारी, हेमंत अजमेरा सोहन मीणा यदुनंदन माथुर शिवपाल गुर्जर सहित एसडीएमसी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *