मानव धर्म विशेष शिक्षण संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय योग्यजन दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को मानव धर्म विशेष शिक्षण संस्थान पनवाड़ रोड़ पर अन्तर्राष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस के आयोजन पर मुख्य अतिथि निधि ग्राम न्यायिक अधिकारी न्यायालय देवली एवं अध्यक्षता संस्था निदेशक रणवीर सिंह चौहान द्वारा की गई ।

विशेष योग्यजन दिवस पर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिनमें कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना श्रवण बाधित छात्रा प्रियंका एवं कृतिका के द्वारा किया गया , उसके पश्चात् व्हीलचेयर पर माँ तुझे सलाम गाने पर दिव्यांग बच्चे मनीष माधवानी , विजय प्रजापत , हरि सिंह मीणा , विजय सिंह , मुरली मनोहर नामा , महेश खत्री , कैलाश सोयल , रोहित साहू ने प्रस्तुति दी । पेरोडी गाने पर D.Ed. SE Spl ( HI ) छात्राएं रचना प्रतिभा शर्मा ने नृत्य किया ।

वन्दे मातरम् गाने पर श्रवण बाधित छात्र सुनिल मीणा , दीपू गुर्जर , रितेश वर्मा , पप्पू नाथ , सुनिल रेगर , सुनिल वर्मा , अंकित , दुष्यन्त नागर , मोनू ने प्रस्तुति दी वहीं अन्य मानसिक दिव्यांग छात्रों ने भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि निधि शर्मा ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए दिव्यांग छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के बारे में बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से दिव्यांगता के अभिशाप को समाज से मिटाया जा सकता हैं ।

संस्था निदेशक ने दिव्यांग छात्र – छात्राओं को दी जाने वाली शैक्षणिक पद्धति के बारे में बताया । दिव्यांग छात्र – छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमो की तैयारी करवाकर कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए मुख्य अतिथि द्वारा विशेष शिक्षिका कोमल शर्मा एवं उर्मिला शर्मा को माल्यार्पण कर प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम को कोर्स कॉर्डिनेटर जगत बहादुर यादव , अंशु शर्मा ने संचालित किया ।

इस दौरान कार्यालय अधीक्षक गजेन्द्र सिंह मीणा , लेखाकार , सत्यनारायण सेन , ऑडियोलोजिस्ट अभिजीत यादव , सुपरवाइजर आशा शर्मा , प्राचार्य महेश कुमार शर्मा , पुस्तकालाध्यक्ष विशाल पत्रिया , विशेष शिक्षक विष्णु कुमार शर्मा , बिरधी चन्द प्रजापत , विवेक टांक , कोमल शर्मा , दिनेश कुमार गुर्जर , प्रदीप मीणा , सहायक शिक्षिका उर्मिला शर्मा सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *