देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के पनवाड़ ग्राम में देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा की अनुशंसा पर दस लाख रुपए की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है
ग्राम पंचायत सरपंच पूरणमल वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों सामुदायिक भवन के उद्घाटन के समय विधायक ने सब्जी मंडी के लिए लाख रुपए दस लाख रुपए की घोषणा की थी जिसका कार्य मंगलवार को पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ कार्य प्रारंभ कर दिया गया है
सरपंच ने बताया कि सब्जी मंडी का निर्माण तय समय पर पूरा करवा दिया जाएगा। सब्जी मंडी की साइज 30 * 24 रहेगी और ब्लॉक टाइप में चबूतरिया बनने के साथ ही ग्राहक के खरीददारी हेतु घूमने के लिए गैलरी बनाई जाएगी।
यह सब्जी मंडी पुराने कबूतर खाना की जगह बन रही है उक्त मंडी में एक जीना भी लगेगा ताकि कबूतर खाना को ऊपर सेट किया जा सके जिससे कबूतर चुगे को डालने लिए लोग ऊपर नीचे आ जा सके।