देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा देवली में आयोजित बैठक में 26 दिसंबर को घोषित बाल दिवस के अवसर पर ममता सर्किल से गुरुद्वारा तक एक पैदल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। हिंदू धर्म की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत के यादगार में केंद्र सरकार द्वारा 26 दिसंबर को घोषित वीर बाल दिवस मनाया जाएगा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि पैदल मार्च में वाहेगुरु का सिमरन करते हुए स्थानीय संगत व गुरु नानक नाम लेवा संगत के साथ ही समस्त हिंदू व धर्म प्रेमी शामिल होंगे।
परमजीत सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों में से अजीत सिंह 17 वर्ष तथा जुझार सिंह 14 वर्ष ने चमकोर युद्ध में बलिदान दिया, वहीं जोरावर सिंह 9 वर्ष तथा फतेह सिंह 7 वर्ष को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। हिंदु धर्म की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत की याद में 21 से 27 दिसम्बर तक शहीदी सप्ताह मनाया जाता है।
इस अवसर पर गुरुद्वारे में प्रतिदिन शाम को सुखमणि साहिब के पाठ भी किए जा रहे हैं।