देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। श्री परशुराम रथ यात्रा का देवली में आगमन 29 दिसंबर को शाम 4:30 बजे जहाजपुर चुंगी नाके से होगा। मनीष पाराशर ने बताया कि यात्रा का देवली में भव्य स्वागत किया जाएगा।
यात्रा के स्वागत के लिए बस स्टेंड स्थित गौतम मंदिर में बैठक का आयोजन कर यात्रा के स्वागत की तैयारियों के लिए शहर सहित ज्योति कालोनी, कोटा रोड व कुंचलवाडा रोड पर सामाजिक बंधुओं से सम्पर्क करने की जिम्मेदारियां भी दी गई।
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी के किनारे बनने जा रहे देश के पांचवें धाम भगवान परशुराम के भव्य कुंड एवं 51 फीट की मूर्ति हेतु आमंत्रण रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य ब्राह्मण समाज में अपने आराध्य देव श्री परशुराम के भव्य कुंड एवं विशाल 51 फीट की मूर्ति स्थापना की जानकारी देना है।
देवली से यात्रा उनियारा के लिए रवाना होगी। बैठक में रमेश शर्मा, सत्यनारायण सरसडी, कृष्ण गोपाल शर्मा, महेश दाधीच, सत्यनारायण पाराशर, दीपक पाराशर, ज्योतिस्वरूप जोशी, शिवभगवान पाठक, अमित गौतम, महेश जोशी, सुमित गौतम, रिंकू पाराशर मौजूद रहे।