सजदा ऐ शुक्र में झुके हज़ारों शीश,इदुल्फितर की नमाज में मोमिनों कीये सज्जदे…..

धर्म

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड क्षेत्र में इदुल्फितर का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास एवम अक़ीदत के साथ मनाया गया है, जयपुर रोड CISF कम्पाउंड स्थित ईदगाह में सुबह से ही मोमीन भाइयों का काफिला , नए परिधान एवम खुशबुओं से लबरेज़ हो कर के “वादी ऐ अमन” ईदगाह पहुंचा, वहाँ पर जामा मस्जिद के शाही इमाम ज़नाब नज्में इफ्तिखार साहब ने इदुल्फितर के पर्व ओर इस्लाम की शिक्षाओं पर रोशनी डाली की यह पर्व हम क्यो ओर किस की याद मैं मनाते हैं

उन्होंने तकरीर मे इदुल्फितर के बारे मैं तफसील से वर्णन किया और कहा कि इम्तेहान ( रोज़े)के बाद रिज़ल्ट आता हैं वो तोहफा ख़ुदा ने हमे आज बख्शा हैं, हमे हर धर्म जाती समुदाय के अमीर गरीब का भेद मिटा कर के इस पर्व को खुशियों के संग मनाना चाहिए, उन्होंने कहा कि प्रेम मोहब्बत सद्भाव, खुशहाली, अपनत्व का प्रतीक हैं ईद पर्व।

शाही इमाम ने नमाज़े इदुल्फितर अदा करवाई, नमाज़ के बाद वतन की खुशहाली, भारत के विश्व गुरु बनने की सुख समुद्दी, शांति सद्भाव की दुआऐं की गई , मोमोनो ने एक दूसरे से गले मिल कर के ईद की मुबारक बाद दी। सुबह घरों मे ईद के विशेष व्यंजन शीर खुरमा, सेवइयां, खीर आदि बनाये गए, सुबह से दावतों का दौर चला जो अपने दोस्त रिश्तेदारों , एवं अपने हिंदू भाइयो के साथ देर रात तक दावतों का आनंद लेते रहे।

जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह गुर्जर,अजय आर्य,महेंद्र बैरवा देवली थाना प्रभारी जगदीश मीणा, हनुमान नगर थानाध्यक्ष स्वागत पांडेय, पालिका प्रशासन, उपखंड अधिकारी सहित CISF प्रशासन इस दौरान मौजूद रहा, शाही इमाम ने सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मो. इदरीस, हारून अंसारी द्वारा दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *