देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आगामी 23 जनवरी को शिव पब्लिक शिक्षा समिति विजयोत्सव मनाने जा रहा है इस दौरान शिव छात्रावास भवन लोकार्पण व प्रतिभा सम्मान समारोह का भी भव्य आयोजन होगा।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शिरकत करेंगे व उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर के संस्थापक शिक्षाविद निर्मल गहलोत एवं संस्थापक सीएलसी सीकर शिक्षाविद श्रवण चौधरी का विशेष मार्गदर्शन रहेगा। वहीं उक्त कार्यक्रम श्री श्री श्री 1008 श्री बजरंग देवाचार्य जी महाराज धन्ना पीठाधीश्वर धुंआ कला के सानिध्य में आयोजित होगा।
शिव शिक्षा समिति के निदेशक शिवजी लाल चौधरी ने बताया कि 23 जनवरी के कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8:30 बजे से विशाल विजय जुलूस शिव शिक्षा समिति से शुरू होगा जो कि दूनी में दूँनजा माता मंदिर जाकर विराम लेगा।दोपहर 12:15 बजे शिव छात्रावास भवन लोकार्पण व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा।
जिसमें पांचवी व आठवीं बोर्ड परीक्षा प्रतिभाओं को रेंजर साइकिल वितरण सम्मान, बोर्ड प्रतिभाओं का सम्मान मोटरसाइकिल व स्कूटी, लैपटॉप व टेबलेट देकर प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
पवन माहेश्वरी ने बताया कि 6 मोटरसाइकिल-स्कूटी,12 लेपटॉप,24 टेबलेट,70 रेंजर सायकल प्रतिभाओं में उपहार स्वरूप वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विजय जुलूस के दौरान इस 51 खुली जीपें पांच रथ व ग्यारह घोड़े व लीलण घोड़ी नृत्य जुलूस की शोभा बढ़ाकर चार चांद लगाएंगे।वहीं समारोह के दौरान तेजा गायन, भजन गायन व काव्य पाठ का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।