देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जी एस एस एस सांवतगढ़ एवं यू पी एस सेंडियावास विद्यालयों का शाला संबलन अवलोकन किया।
इसी के साथ रा उच्च प्रा वि दांता ढाणी विद्यालय में एम डी एम निरीक्षण एवं प्रवेशोत्सव की जानकारी लेते हुए प्रवेशोत्सव में अधिकाधिक नामांकन विद्यार्थियों से शिक्षा के महत्व पर प्रभावी जानकारी दी व विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संबलन प्रदान किया। शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा द्वारा स्टाफ की मीटिंग लेकर नवीन सत्र संचालन हेतु समस्त विभागीय निर्देशों की जानकारी दी गई।




