मूत्र,गुर्दा पथरी, मधुमेह,थॉयराइड एवं कैंसर रोग चिकित्सा परामर्श व जांच शिविर 5 फरवरी को होगा आयोजित।

केम्प

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के कोटा रोड स्थित अंकुर ईएनटी(नाक कान गला) हॉस्पिटल में आगामी 5 फरवरी रविवार को मूत्र, गुर्दा पथरी, मधुमेह, थायराइड एवं कैंसर रोग चिकित्सा परामर्श व जांच शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवली टोंक के सौजन्य से होगा।

अंकुर ईएनटी के डॉक्टर गौरव व्यास ने बताया कि शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर व ईसीजी की जांचें बिल्कुल मुक्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में मरीज अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट जरूर साथ लाएं। गोरतलब है कि उक्त शिविर में जेएनयू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे।

वही शिविर के दौरान सर्वोदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष लोकेश जैन व उपाध्यक्ष अजय मेवाड़ा अपने सहयोगियों के साथ व्यवस्था संभालेंगे। जेएनयू हॉस्पिटल के सीनियर लाइजन अफसर राजेंद्र मिठारवाल ने बताया कि यह कैंप कोटा रोड स्थित अंकुर ईएनटी हॉस्पिटल के परिसर में होगा । इसमें एंडोक्राइनोलॉजिस्ट ( मधुमेह व थायराइड रोग ) के स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ . यशस्वी कैल्शियम , कमजोर हड्डी , मोटापा बढ़ना , वजन कम होना , डायबिटीज , एंडोक्राइन कैंसर का इलाज , ट्यूमर थायराइड का उपचार कर परामर्श देंगे ।

इसी तरह कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ . रामकृष्णा हार्मोनल थेरेपी के द्वारा विभिन्न प्रकार के कैंसर का उपचार , कैंसर रिमूवल की सुविधा , कीमोथेरेपी , इम्यूनोथेरेपी तथा यूरोलॉजिस्ट ( मूत्र , गुर्दा , पथरी रोग ) के विशेषज्ञ डॉ . देवेंद्र सिंह प्रोस्टेट ब्लैडर के ऑपरेशन अल्ट्रासाउंड प्रॉस्टेट बायोप्सी , पेशाब में खून , जलन , प्रोस्टेट कैंसर सहित रोगों से ग्रसित रोगियों की निःशुल्क जांच कर परामर्श देंगे ।

यह सभी चिकित्सक विशेषज्ञ है , जो सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक परामर्श देंगे । इसमें ब्लड प्रेशर , ब्लड शुगर , ईसीजी की जांच भी निःशुल्क होगी । लेकिन शिविर में आने वाले रोगियों को अपनी बीमारियों की पुरानी रिपोर्ट साथ लानी होगी , ताकि चिकित्सक बीमारी का सही डायग्नोसिस हो सकें ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *