देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जन सेवा समिति देवली एंव विशाल आई केयर ट्रस्ट और जिला अन्धता निवारण समिति टोंक के संयुक्त तत्वावधान मे निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 14 रोगियों की पट्टी खोली गई जांच के दौरान सभी मोतियाबिंद रोगी स्वास्थ्य पाए गए।
शिविर में नैत्र विशेषज्ञ डा. विशाल स्नेही व विजेंद्र तासीवाल( व्यवस्थापक) राजू लाल माली,लोकेश मोर्य, दीपक रानीवाल नैत्र सहायक ने मोतियाबिंद आपरेशन रोगियों की पट्टियाँ खोली वहीं जानकारी ले कर आखो मे निशुल्क दवाइया डाली गई। उसके बाद मे टैबलेट ,चश्मे, दवाइयाँ रोगियों को वितरित किया गया है।
तत्पश्चात रोगियों को बिठा कर नैत्र सम्बंधित जानकारी जैसे धूल धूप, तेज प्रकाश, आखों के आसपास सावधानी से साफ सफाई,एंव सन्तुलित भोजन के साथ बहुत सारी जानकारी समझाइस गई।
शिविर संयोजक कन्हैयालाल लुनिवाल ने बताया कि मोतियाबिंद आपरेशन रोगियों को फोलोअप शिविर मे 2.2.2023 को विशाल आई हॉस्पिटल मे बुलाया गया है। शिविर मे जन सेवा समिति देवली के अध्यक्ष घीसालाल टैलर,महेश कुमार दाधिच, एंव प्रहलाद शर्मा उपस्थित थे।