देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के पनवाड़ ग्राम में महाशिवरात्रि पर्व पर 30 साल बाद पहली बार दो दिवसीय मेला भराया जा रहा है शनिवार को रात्रि जागरण व रविवार को मेला भराया जाएगा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वासियों ने बताया कि
श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना प्राचीन मंदिर है यहां पर पहले तीन दिवसीय मेला भराया जाता था जो अब 30 साल बाद इस बार ग्राम वासियों के सहयोग से पुनः मेला भराया जा रहा है मेले आयोजन के दौरान बाहर से सारंगी वादक चौथ का बरवाड़ा, मशक बाजा ठीकड़दा बूंदी,रामधुनी चांदली, पनवाड़, ऊंचा से अलगोजा वादक, और माताजी हरजस पनवाड़, बैंड वादक चांदली , डी जे, सभी कार्यक्रम तेजाजी का चौक पनवाड़ व बावड़ी के बालाजी पनवाड़ से पूजा अर्चना के बाद गाते बजाते रवाना होंगे
जो सदर बाजार होते हुए गोपीनाथजी मंदिर और आसन मोहल्ला होते हुए श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां पर सब कलाकार प्रस्तुतियां देंगे और मेले के दौरान अलग-अलग प्रकार की दुकानें भी सजी है जहां से लोग खरीददारी भी करे सकेंगे।