देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार टोंक जिले के निवाई ब्लॉक के श्रेष्ठ एसएमसी/ एसडीएमसी के 6 विद्यालयों के 70 सदस्यों ने रमेश चंद्र विजय एसीबीईओ के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी का अवलोकन किया।
सदस्यों ने विद्यालय की विभिन्न भौतिक, शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों, नवाचारों का अवलोकन किया गया। सदस्यों ने विद्यालय के नवाचारों में प्रभावी प्रार्थना सभा, बोलती दीवारें, कैरियर कॉर्नर , कम्युनिटी कॉर्नर, नो बेग डे , राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम, मिशन प्रेरणा एराइज, वृक्षारोपण, किचन गार्डन, गुलाब गार्डन, ट्रेन लुक क्लासरूम, खेल मैदान ट्रेक निर्माण इत्यादि का अवलोकन कर भूरी -भूरी प्रशंसा की गई।
प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने सभी सदस्यों का शाब्दिक स्वागत किया एवं स्थानीय विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष राम सिंह बंजारा, सदस्य सत्यनारायण तिवारी, दशरथ लाल पारीक , वार्ड पार्षद अभिषेक गोठवाल , सदस्य कल्याण नामा द्वारा पधारे हुए सदस्यों का अक्षत , तिलक, माल्यार्पण कर स्वागत किया।
स्थानीय विद्यालय के एसएमसी/ एसडीएमसी सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित कर अपने विद्यालयों की एस एम सी/एसडीएमसी को समुदाय के साथ मिलकर कैसे श्रेष्ठ बनाया जा सकता है इस विषय पर वार्तालाप किया गया। विद्यालय में पधारने पर सभी सदस्यों का तिलक अक्षत माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर गिरिराज गुर्जर प्रधानाचार्य, योगेंद्र सिंह प्रधानाचार्य, श्रीमती कुसुम कौशिक प्रधानाचार्य, डॉ विनोद शर्मा, सत्यनारायण तिवारी सदस्य , अध्यक्ष राम सिंह बंजारा , वरिष्ठ सदस्य दशरथ लाल पारीक ने अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर राम लाल बेरवा, महावीर बडगूजर, लादू लाल मीणा, त्रिलोक चंद कलाल, मनीषा जैन एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में राम लक्ष्मण गुप्ता ने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
दूनी तहसील को नगर पालिका घोषित करने की खुशी में की आतिशबाजी।
शुक्रवार को दूनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंकट सिंह , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नाथू लाल के नेतृत्व में दूनी तहसील को नगर पालिका घोषित करने की खुशी में मीरा सर्किल मार्केट में आतिशबाजी की गई। इस खुशी में दूनी के,संजय माली,विष्णु साहू,महेश दत्त तिवारी,प्रह्लाद जी तिवारी,कालू सेन,चंद्र प्रकाश चौधरी नाथू लाल रैगर,भागचंद सैनी शंकर सैनी,बालकिशन धाकड़,संदीप शर्मा,कालूराम माली,केलाराम रैगर महावीर माली सभी कांग्रेसी तथा दूनी के नागरिक उपस्थित थे ।दूनी के नागरिकों में हर्ष का माहोल बना हुआ है।