आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति बैठक का हुआ आयोजन…..
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रंगों के महापर्व होली व सब-ए-बरात को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में शांति समिति की बैठक उपखंड अधिकारी देवली दुर्गा प्रसाद मीणा की अध्यक्षता व डीएसपी सुरेश कुमार एवं देवली थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद के संचालन में आयोजित की गई
बैठक में सर्व समुदाय के लोग शामिल हुए। त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर पानी व बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराने की मांग की।
साथ ही देवली व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया चूंकि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामें का बड़ा कारण बनता है,इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें।
थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद ने कहा कि माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। वहीं डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारो को मनाया जाए. इसे लेकर आज बैठक में निर्णय लिया गया है. इसके अलावा सभी चौक-चौराहों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
इसके अतिरिक्त निगरानीशुदा बदमाश और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के दौरान किसी असामाजिक तत्व द्वारा सौहार्द बिगाड़ता हुआ पाया जाने पर या हंगामा करता मिलने पर उसे पुलिस का मेहमान बना कर जेल भेजा जाएगा।
बैठक में रमेश जिंदल, दिनेश जैन, सुरेश अग्रवाल समेत कई सदस्य मौजूद रहे।