स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर मॉडल स्कूल पनवाड़ में आज से प्रारम्भ हुआ….

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय टोंक के तत्वाधान में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल पनवाड़ में सी ओ गाइड आचु मीणा एवं प्रधानाचार्य नरेश मीणा ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर मे जिले से 150 स्काउट गाइड भाग ले रहे है। जब कि 14 स्काउटर व गाइडर भाग ले रहे है शिविर का उधेश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के व पिछड़े वर्ग के बच्चो को स्काउट गाइड से जोड़ना है।ताकि इनमें भी समाज सेवा व सहित अपना सर्वांगीण विकास कर सके।

सी ओ स्काउट गिरिराज गर्ग ने बताया कि उक्त शिविर बच्चो में सेवा भावना जगाने व इन बच्चो को मुख्य धारा से जोड़ने के लिये एसोसिएशन द्वारा निशुल्क लगाया जाता है शिविर के संचालक खेमराज मीणा, गाइड प्रभारी झिलमवती एवम टर्निंग काउंसलर बनवारी बैरवा,गजानन्द वर्मा,गनपत सिंह,मुकेश प्रजापत,द्वारका प्रसाद प्रजापत,परमेश्वर खाती ,जगदीश गुर्जर सत्यनारायण, दुर्गा लाल गुर्जर रहे।

शनिवार को शिविर में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा ने शिविर का निरिक्षण किया और स्काउट गाइड की गतिविधियों को देखा वहीं स्वछता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्काउट गाइड की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के सभी टर्निंग काउंसलर उपस्थित रहे शिविर का समापन 2 अप्रैल को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *