देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारत विकास परिषद शाखा देवली द्वारा मनीष आयरन एंड सेनेटरी टीकड वाले, बनवारी लाल नोरातमल (अंकुर नमक )व बड़जात्या सेनेटरी वेयर एंड टाइल्स देवली द्वारा तीन दिवसीय 28 ,29 फरवरी में 1 मार्च 2024 को महावीर दिगंबर जैन मंदिर देवली में निशुल्क दिव्यांग शिविर लगाया जाएगा।
भारत विकास परिषद के संरक्षक बनवारी लाल गुप्ता व राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत 125 ट्राई साइकिल, 60 व्हीलचेयर ,250 कान की मशीन ,10 वाकर , बैसाखियां, छड़ी व इसके साथ जयपुर फुट( कृत्रिम पैर) भी पर शिविर स्थल पर ही बनाए जाएंगे, व्यवस्था प्रमुख व परिषद सदस्य सुरेश अग्रवाल के निर्देशन में, दिव्यांग सारथी सेवा संस्थान केकड़ी के सुरेश जैतवाल व संघटन मंत्री रामस्वरूप मीणा द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर रामथला ,बडला माता जी का थावला, मांलेड़ा,राजमहल पनवाड़, कुचलवाड़ा , सावतगढ़, सहित अन्य जगहों का दौरा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, शिविर की तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए शिविर संयोजक मनीष झवर,अमन गर्ग, लवलीश बड़जात्या , मनीष बड़जात्या दौलत कुमार जैन व अंकित जैन डाबर सहित भारत विकास परिषद के सचिव पंकज जैन ,नीरज जैन,व जिनेंद्र बिलाला सहित परिषद् के सभी सदस्य शिविर की तैयारी में लगे हुए हैं।