गंदगी से परेशान व्यापारी, विधायक को लिखा शिकायत पत्र…..

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के मुख्य बाजार में व्यापारियों को गंदगी के कारण परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष,देवली मुकेश गोयल ने देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा को वर्तमान हालातों से अवगत कराते हुए एक शिकायत पत्र भेजा है जिसमें बताया गया है कि ये मामला वार्ड नंबर 11 ममता सर्किल मुख्य बाजार का है

जहाँ पर नालियां नही बनी हुई है दुकानदारो को मजबूरन गंदगी के बीच बैठना पड़ रहा है। वहीं मक्खी मच्छर पैदा होने के कारण बीमारियों का खतरा बना हुआ है। बारिश के दिनो मे तो हालात और भी खराब हो जाते हैं दुकानो मे बदबूदार पानी भरा रहता है।

उन्होंने बताया कि उक्त वार्ड के पार्षद को कई बार अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।अतः विधायक से इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराते हुए स्थाई समाधान की मांग की गई है।

काफी समय से नाले की रही है मांग, मगर कोई नहीं दे रहा ध्यान…..

उक्त समस्या का मुख्य कारण बाजार में नाले का नहीं होना है जिसके चलते गंदगी का पैर पसारना स्वाभाविक है। उल्लेखनीय है कि पालिका ने मुख्य बाजार में रोड तो बना दिया गया लेकिन नाला निर्माण नहीं करवाया जिसके चलते बाजार में पानी की निकासी की समस्या का कोई निदान नहीं हो सका खासकर बरसात के मौसम में दुकानदारों की हालत बदतर हो जाती है।

मुख्य बाजार में फैली गंदगी

क्योंकि ज्यादातर दुकानें पुरानी बनी हुई है जिनकी ऊंचाई बहुत कम है पानी दुकानों के अंदर तक घुस जाता है। व्यापारी बरसों से इस समस्या से पीड़ित है मगर आज तक इस मामले में कोई राहत प्रदान नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *