समर कैम्प में प्रतिभाओं का किया सम्मान “अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर”

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वावधान में चल रहे कौशल विकास व अभिरुचि शिविर में रविवार को प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

संघ सचिव व प्रभारी द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों व कमजोर आर्थिक स्थिति में भी गहन अध्ययन कर कक्षा दस में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा कोमल प्रजापत 94.67% व प्रियंका गुर्जर 82% का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी मोतीलाल ठागरिया ने कहा कि “अध्ययन के लिए विपरीत परिस्थिति होते हुए भी बालिकाओं ने जो उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम दिया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है, सभी बच्चों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ,बालिकाओं ने जो उपलब्धि हासिल की है उसे आगे भी बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए ।

” दक्ष प्रशिक्षक अनिल गौतम ने बताया कि सीबीईओ देवली द्वारा दोनो बालिकाओं को ग्यारह सौ – ग्यारह सौ रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया ,समाजसेवी रजनीश दीपक ने छात्राओं के आगे के अध्ययन में हर संभव मदद करने की घोषणा की, स्थानीय संघ द्वारा छात्राओं का माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न व कलम भेंट की गयी । गौरतलब है कि दोनो बालिकाएं देवली गाँव के सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत है जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यधिक कमजोर है, एक बालिका के सर से पिता का साया भी पिछले दिनों हट चुका है।

शिविर प्रभारी खेमराज मीणा ने बताया कि आगामी दिवस में शिविरार्थियों का प्रकृति, ऐतिहासिक , भौगोलिक और सांस्कृतिक भ्रमण करवाया जाएगा । इस दौरान शिविर में संचालित सभी कक्षाएं यथावत चल रही हैं और विद्यार्थी रुचि पूर्वक उनमें अध्ययन कर रहे हैं ।

इस अवसर पर समाजसेवी दीपक ने शिविरार्थियों को अल्पहार भी करवाया। कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक मुकेश प्रजापत, संजय गौतम , संतोष वर्मा,नीरज शर्मा , कांता ठागरिया आदि भी मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *