देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कस्बे के बस स्टैंड स्थित श्री महावीर निकेतन धर्मशाला में रविवार से शुरू हुई संगीतमय भागवत कथा को लेकर दुणजा माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई
जो टोडा का दरवाजा मीर सर्किल बस स्टैंड होती हुई कथा स्थल पहुंची जहां कथावाचक कैलाश चंद तेहरिया ने संगीतमय कथा की शुरुआत की कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
प्रतिदिन 12:00 से साय काल 4:00 बजे तक संगीतमय प्रवचन होंगे पूर्णाहुति 11 जून को होगी।