5 जून 5 वृक्ष,पक्षियों के लिए परिंडे,पौधों की की निराई- गुड़ाई कर “सेव द इन्वायरमेंट” का दिया संदेश**
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वाधान में आयोजित कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “सेव द इन्वायरमेंट” थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया l
कैंप संचालक अशोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नरूका ने पर्यावरण जागरूकता हेतु हवा,पानी एवं मिट्टी का संरक्षण करते हुए जीव- जंतुओं को बचाने तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध रखने हेतु निरंतर प्रयास की आवश्यकता जताई l
इस अवसर पर बच्चों के साथ मिलकर प्रशिक्षकों ने खेल मैदान में 5 पौधे लगाने के साथ ही पूर्व में लगे हुए पेड़ पौधों की निराई-गुड़ाई,कटाई तथा सफाई कर पानी दिया गया l विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर तथा बच्चों ने विभिन्न पोस्टर बनाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया l
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता,सीताराम मीणा, लादू लाल मीणा, महावीर बडगूजर,त्रिलोक चंद कलाल,पूजा सेन आदि दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित थे।