दूनी कैंप में तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग योग सत्र का हुआ शुभारंभ।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वाधान में आयोजित कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में गुरुवार को आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से तीन दिवसीय योग सत्र का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर एवं योग शिक्षक नवल किशोर पारीक ने सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि योग और प्राणायाम आधुनिक जीवन में बहुत आवश्यक है।
शरीर को मन से एवं आत्मा को परमात्मा से जोड़ना ही परम योग है। योग कक्षा में यम, नियम,आसन,प्राणायाम,धारणा प्रत्याहार,ध्यान,समाधि अष्टांग योग के साथ-साथ आहार एवं चर्या आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान की है । इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को विभिन्न प्रकार के योग,प्राणायाम और आसन करवाएं ।
कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य कल्याण मल नामा, सत्यनारायण तिवारी, प्राध्यापक संतोष शर्मा, सुरेंद्र सिंह नरूका,महावीर बडगूजर, शिवजी लाल जाट, योग प्रशिक्षक दिव्यांशी जैन राजेश कुम्हार, अशोक शर्मा,लादू लाल मीणा,सीताराम मीणा आदि उपस्थित थे ।