वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती आयोजन के लिए बैठक का हुआ आयोजन….

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को शहर के गांधी पार्क में महाराणा प्रताप जयंती आयोजन को लेकर सर्व हिंदू समाज देवली की एक आवश्यक बैठक का आयोजन रखा गया राजपूत सभा तहसील महामंत्री रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में सर्व समाजों के अध्यक्ष एवं धार्मिक संगठनों के प्रबुद्ध जनों की सहमति से कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए एवं महाराणा प्रताप के पोस्टर का विमोचन भी किया गया सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व दिए गए।

जिसके तहत महाराणा प्रताप जयंती के आयोजन पर भव्य शोभायात्रा वाहन रैली का आयोजन रखा जाएगा शोभायात्रा का महाराणा प्रताप सर्किल से प्रारंभ होकर एजेंसी एरिया, परशुराम चौराहा, एसबीआई बैंक, छतरी चौराहा, पटवा बाजार, जगदीश धाम, कीर मोहल्ला, अंबेडकर सर्किल, ममता सर्किल, सीआईएसएफ मेन गेट, एसडीएम आवास होते हुए डाक बंगला में पहुंचकर विसर्जन होगा। डीजे साउंड व्यवस्था का कार्य तेजेंद्र पारीक, विक्रम सिंह शक्तावत एंड ग्रुप को दिया गया है वही महाराणा प्रताप की झांकी के लिए रथ व्यवस्था अजय आर्य, शहर में प्रचार-प्रसार वाहन पंपलेट सभी के तिलक एवं आतिशबाजी करवाने की जिम्मेदारी रणवीर सिंह चौहान शहर में 500 पोलों पर झंडिया, वाहनों पर झंडे, केसरिया साफे, केसरिया दुपट्टे आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी कृष्ण गोपाल शर्मा को दी गई है वहीं पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता पजामा एवं सफेद शर्ट एवं महिलाओं के लिए केसरिया साड़ी या केसरिया ओढनी की वेशभूषा निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार शोभायात्रा में वाहन संचालन की व्यवस्था के लिए तेजेंद्र पारीक, मनिंद्र सिंह, कमल सिंह, हनुमंत सिंह, संदीप प्रजापत, प्रमोद मंगल, ललित पांचाल, दिनेश जैन, नीरज सिंघल, विनोद धर्मानी, जितेंद्र चौधरी, विक्रम सिंह, गजराज सिंह,विनोद टाक, अजय आर्य, मदन ग्वाला, भरत वाल्मीकि, प्रितपाल सिंह सलूजा, विशाल राव, अमित गौतम, मनोज शर्मा, अशोक दुबे, खेमचंद कोली आदि सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है

कोचिंग एवं शैक्षणिक संस्थानों से संपर्क करने के लिए संदीप मेवाड़ा, हनुमंत सिंह, संदीप प्रजापत, ललित पांचाल, हर्षवर्धन सिंह को जिम्मेदारी प्रदान की गई है। इसी प्रकार सभी समाज के व्यक्तियों को शोभा यात्रा को भव्य बनाने की जिम्मेदारियां प्रदान की गई है। इस बैठक में राजेंद्र सिंह साँड़ला, कृष्ण गोपाल शर्मा, रणवीर सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह राणावत, भंवरलाल डीडवानिया,रामनारायण मरेठा, खेमचंद कोली, विक्रम सिंह शक्तावत, तेजेंद्र पारीक, जंबू जैन, भरत वाल्मीकि, विशाल राव, विनोद धर्मानी, मनिंदर सिंह, हनुमंत सिंह व हनुवंत सिंह विजय प्रताप सिंह, प्रमोद मंगल, अजय आर्य, ललित पांचाल, राजेंद्र गुलानिया, संदीप कुम्हार, सत्यनारायण साहू, प्रेमजीत सिंह, राजेंद्र शर्मा, हर्षवर्धन सिंह, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे एवं अपने अपने विचार प्रकट किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *