देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। लसाडिया ग्राम में चल रहे पंच दिवसीय विष्णु यज्ञ के दौरान श्री 1008 श्री चारभुजा नाथ की प्रतिष्ठा वह नवनिर्मित मंदिर प्रतिष्ठा पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ के अंतिम दिन चारभुजा नाथ की स्थापना, गरुड़ जी वहनुमान जी की मूर्ति स्थापना हुई व कलश चढ़ाए गए।
वही उक्त कार्य सम्पूर्ण होने पर गुरु जी श्री 1008 श्री निर्मल राम जी महाराज लोलांस एवं संत श्री राम विश्वास जी महाराज राम सनेही के तत्वाधान में लसाडिया ग्राम तहसील बनेड़ा भीलवाड़ा में
आचार्य कैलाश चंद्र शास्त्री देवली टोंक ने पूर्णाहुति करवाई शाम को भगवान के भोग लगाया व भक्तगणों में महाप्रसादी का वितरण किया गया।