एक दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर का हुआ आयोजन,40 रोगियो को दिया परामर्श।

जनसेवा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जन सेवा समिति देवली एंव स्पर्श फिजियोथेरेपी क्लिनिक, देवली के सहयोग से पेंशनर भवन तहसील परिसर देवली मे एक दिवसीय प्रातः 9 से 2 बजे तक निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया।


डा. शैलेन्द्र जांगिड के सहयोग से शिविर लगाया गया।समितिअध्यक्ष घीसालाल टैलर व महावीर कुमार जैन द्वारा माँ सरस्वती की पूजा कर सब के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। सयोजक कन्हैयालाल लुनिवाल ने बताया की फिजियोथेरेपी शिविर मे 40 रोगियो को फिजियोथेरेपी एंव परामर्श दिया गया है

जैसे लकवा, कंधे का दर्द, घुटनो का दर्द, मानसिक विकलांगता, स्पन्डोलाईटिस, आपरेशन के बाद हाथ पाव सीधे न होना, हड्डी एंव मासपेशियो व नशो से जुडी समस्याओं, जोड प्रत्यारोपण के बाद का ऐक्सरसाइज ,रिहेबिलेशन महिलाओं मे गर्भावस्था व प्रसव के बाद होने वाला कमर व जोड़ का दर्द, कमर दर्द लिगामेंट इंजरी,अत्याधुनिक मशीनों एंव आधुनिक पद्धति आधुनिक फिजियोथेरेपी उपचार किया गया है

शिविर मे राजेन्द्र कुमार शर्मा, नन्द सिंह शक्तावत, सुरेन्द्र सिंह शक्तावत, नवल जांगिड, नाथू लाल वैष्णव, सुरेन्द्र सिंह नरूका, आनन्द सिंह राणावत, यशवंत नागर,सी पी माहेष्वरी ने सेवाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *