दुनी में जमने लगा ग्रामीण ओलंपिक खेलों का रंग, आज फुटबॉल और कबड्डी का दिखा क्रेज।

Uncategorized

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान मीणा ने की शिरकत।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे ग्रामीण ओलंपिक खेलों में रविवार से रंग जमने लगा है। खेल प्रभारी एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट ने बताया कि फुटबॉल के उद्घाटन मैच के समय अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान मीणा, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल कुम्हार, उपप्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय लिया तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा ने खिलाड़ियों से मुखातिब होते हुए कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में देवली ब्लॉक का संदेश जिला और राज्य तक जाना चाहिए 

इसलिए हमें पूर्ण निष्ठा इमानदारी तथा सौहार्दपूर्ण ढंग से खेलना चाहिए।ओलंपिक खेलों के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि फुटबॉल में कुल 6 टीमें थी फाइनल विजेता टीम ने 4-0 से क्लीन स्वीप किया। वॉलीबॉल प्रभारी लादू लाल मीणा ने बताया कि वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले में स्थानीय विद्यालय की टीम ने कप्तान चंद्रशेखर बेरवा के नेतृत्व में फाइनल में जगह बनाई l

मैच प्रभारी त्रिलोक चंद कलाल तथा गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि दिनभर कबड्डी में खिलाड़ियों ने जोर आजमाइश दिखाते हुए रोमांचकारी मैच खेलें l महावीर प्रसाद बडगूजर तथा रामलाल बेरवा ने बताया कि रविवार का अवकाश होने के कारण आज मैदान में दर्शकों की काफी संख्या रही तथा ग्रामीणों ने आकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया l

कंप्यूटर शिक्षक मुकेश गुर्जर ने बताया कि खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड संख्या में शपथ ग्रहण कर ओलंपिक टीशर्ट प्राप्त की l समय के साथ-साथ जैसे-जैसे टीमें आगे बढ़ रही है मैच रोमांचक होते जा रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *