देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत केन्द्रीय जल आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा बीसलपुर बांध पर पर्यटन विकास, जल संरक्षण, जल भंडारण की शुद्धता के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु रैली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें स्थानीय शहर के लगभग 5 विद्यालयों के 300 से अधिक विद्यार्थियो ने भाग लिया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा ने बताया कि परियोजना के अधिकारियो के निर्देशन में देवली शहर मे जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पश्चात बीसलपुर डैम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल पनवाड़ मोड़ के चार विद्यार्थी विजेता रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिभा वर्मा ने, द्वितीय स्थान मलिष्का ने तृतीय स्थान तनीषा विश्वाश ने तथा चतुर्थ स्थान वंशिका पाटोदिया ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को बीसलपुर परियोजना के पदाधिकारियों द्वारा ट्रॉफी व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिशासी अभियंता (बिसलपुर परियोजना) मनीष बंसल ने आभार अभिव्यक्त किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।