विधिक जागरूकता व साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। तालुक विधिक सेवा समिति देवली के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संयोगिता गहलोत के आदेश कमांक 116 दिनांक 1-6-2023 की अनुपालना में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया गया था

पेनल अधिवक्ता बंशीलाल कलवार एडवोकेट ने बुधवार को तालुका स्तर पर अटल उद्यान देवली में उपस्थित होकर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाऐं योजना) 2015, नालसा (आपदा पिड़ीतों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2010, नालसा (तेजाब पिड़ीतो के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2016, वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जागरूकता, ड्रॉप आउट बालकों हेतु विशेष कार्यक्रम, पिड़ीत प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता स्कीम का प्रचार-प्रसार, जन उपयोगी सेवाओं, यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, प्ली बारगेनिंग व एनजीटी का प्रचार- प्रसार, बाल नशामुक्ति रोकथाम, साक्षी संरक्षण स्कीम पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम व बाल विवाह के संबंध में भी जानकारी देकर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में द्वारका प्रसाद प्रजापत स्काउड गाईडर सचिव, अनिल गोतम स्काउटर, मुकेश प्रजापत क्वार्टर मास्टर,नीरज शर्मा, संतोष वर्मा, खेमराज मीणा, अनिल कुमार व छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *