संस्कार केंद्र प्रमुख ने ली बैठक,नो-बेग-डे पर बच्चो ने उठाया घूमने का लुप्त।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर पटेल नगर में क्षेत्रीय संस्कार केंद्र प्रमुख महिपाल जी का प्रवास रहा उनकी अध्यक्षता में विद्यालय की प्रबंध समिति की परिचयात्मक बैठक रखी गई

बैठक में तय किया गया कि विद्या मंदिर में इंग्लिश स्पोकन हेतु एक भैया बहन की नियुक्ति की जाए साथ ही बहनों के लिए इनडोर एंड आउटडोर खेल की भी सुचारू व्यवस्था की जाए प्रधानाचार्य निर्मला सोनी ने बताया कि आवश्यक फर्नीचर का भी खरीदने का प्रावधान किया जा रहा है।

जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया जिसमें भामाशाह नवल किशोर मंगल, दिनेश शर्मा जिला अध्यक्ष, राधेश्याम मालू संकुल व्यवस्थापक, शिखर चंद जैन अध्यक्ष, दिनेश कुमार शर्मा जिला सचिव, राजेश कुमार शर्मा जिला संस्कार केंद्र प्रमुख, मीना विजय व्यवस्थापिका, यज्ञेश दाधीच व्यवस्थापक, रिंकू सिंहल, अशोक कुमार दुबे कोषाध्यक्ष,अशोक कुमार विजय, जय किशन सोनी, हुकमचंद टेलर, समिति सदस्य बालकृष्ण पारीक, प्रधानाचार्य माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर कुचलवाडा एवं निर्मला सोनी प्रधानाचार्य उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर देवली चंद्र प्रकाश शर्मा वरिष्ठ लिपिक उपस्थित रहे ।

इस दौरान सभी ने मिलकर विद्यालय का विकास किस प्रकार से किया जाए इसके बारे में विचार विमर्श किया एवं विद्यालय की व्यवस्था एवं शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाने हेतु मंथन किया गया।

नो-बेग-डे पर बच्चो ने उठाया घूमने का लुप्त।

यहाँ स्थानीय बालिका आदर्श विद्या मंदिर के भैया बहिन नो-बेग-डे पर बोयडा मंदिर ट्यूर पर रहे। जहाँ उन्होंने गणेश मंदिर व मंगल वाटिका में परभ्रमण व खेल कूद कर आनंद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *