एक-एक वादे पर खरा उतरेगी भाजपा:- भजनलाल शर्मा।

Featured News Politics

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को लोकसभा चुनाव के मध्य नजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा देवली में रोड शो किया गया। लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ये रोड शो किया गया।इस मौके पर पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी भाजपा प्रत्याशी सांसद सुखबीर सिंह , शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के साथ पेट्रोल पंप चौराहे पर पहुंचे।

यहां उन्होंने चौराहे पर बने स्टेज पर चढ़कर कार्यकर्ताओं व लोगों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी, जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह समेत नेता रथ में सवार हुए। मुख्यमंत्री ने शहर के मुख्य बाजार से गुजरते हुए रोड शो के माध्यम से लोगों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री का रोड शो पेट्रोल पंप से शुरू होकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा, स्टेट बैंक होते हुए पीर बाबा तिराहे पर पहुंचा। जहाँ खड़े एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार मीणा व शीला मीना के साथ ही शिक्षाविद शिवजी लाल चौधरी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं व बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री पर पुष्प बरसाए।

इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल, उपजिला प्रमुख आदेश कवर, भाजपा नेता व पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, विजय बैसला, पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, रमेश जिंदल, दिनेश गौतम, चंद्रवीर सिंह चौहान समेत लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर जिले के सभी थानों के प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तथा टोंक व मालपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक स्तर के भी कई अधिकारी मौजूद थे।रोड शो शहर के ममता सर्कल पहुंचा जहां मुख्यमंत्री ने रथ के माध्यम से लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश दिख रहा है।

इसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से किया गया प्रत्येक वादा पूरा किया जाएगा। युवाओं के सपनों को बर्बाद करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। इस बार भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं के सहयोग से एक बार फिर 25 सीटे जीती जाएगी। इस दौरान देवली के नेताओं व कार्यकर्ताओं में महेश मंगल, शिवजीराम प्रतिहार, उमाशंकर खुटेटा,दुर्गेश साहू, लोकेश लक्षकार,नवल किशोर चतुर्वेदी,यज्ञेश दाधिच, दिनेश जैन, सांवरिया बैरागी, जितेंद्र चौधरी,आशीष पंचोली, राकेश ओसवाल,सुमित गौतम, राजीव गोयल आदि मौजूद रहे।मुख्यमंत्री का रोड शो यहां से नगर पालिका, बस स्टैंड, छतरी चौराहा, अग्रसेन बाजार होते हुए ममता सर्कल पहुंचा।

 

ब्राह्मण समाज ने किया जबरदस्त स्वागत….

बस स्टैंड के बाहर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो के दौरान ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया जहां पुष्प वर्षा कर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इसको लेकर एक दिन पहले से ही सामाजिक ग्रुप में चर्चाएं शुरू हो चुकी थी जहां युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर विशेष उत्साह था।

मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन…..

 

पिछले दिनों हुए राजमहल के युवक के साथ लूटपाट व हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। उल्लेखनीय की जितेंद्र पाराशर पुत्र कृष्ण गोपाल शर्मा के साथ गत 29 मार्च को बदमाशो द्वारा मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था जो कि पुलिस की पहुंच से अब तक बाहर है।


इसी प्रकार व्यापार महासंघ देवली के अध्यक्ष चांदमल जैन ने भी देवली शहर की कृषि मंडी के संदर्भ में ज्ञापन सोपा है ज्ञापन में देवली शहर की पुरानी कृषि उपज मंडी को विशेष जींस का दर्जा देकर चालू करवाने की मांग की गई है वहीं शहर के गरीब व्यक्तियों के लिए हाउसिंग बोर्ड या नगर पालिका द्वारा कॉलोनी काटकर बसाई जाने की भी मांग है साथ ही शहर को पूर्व में स्वीकृत रेलवे लाइन का कार्य चालू करवाए जाने की भी मांग ज्ञापन में की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *