देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय, देवली मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी “फिट इंडिया मिशन” तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्राचार्य अनंत चौधरी के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रमेश चंद मीणा ( ईकाई प्रथम) व निकिता वर्मा ( ईकाई द्वितीय) के निर्देशन में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खेल सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी स्वयंसेवकों व विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर उत्साह से भाग लिया | डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में नरेश सिंह व हर्षवर्धन सिंह ने प्रथम स्थान, लेमन स्पून रेस व लंगड़ी दौड़ प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में रेणुका वर्मा ने प्रथम तथा छात्र वर्ग में शुभम वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया तथा विजेताओं को बधाई प्रेषित की तथा पुरस्कार भी प्रदान किया। अंत में महाविद्यालय के स्टॉफ तथा सभी स्वयंसेवकों व विद्यार्थियों द्वारा “फिट इंडिया शपथ ग्रहण की गई जिसमें सब ने प्रतिज्ञा की कि सभी एक सक्रिय तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाएंगे तथा अपने परिवारजनों तथा जनसामान्य को भी इस के प्रति जागरूक करेंगे।