देवली,पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने सुनी हरिजन बस्ती की समस्याऐ, सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का दिया भरोसा।

राजनीति

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन अपने पार्षदों के साथ रात्रि को हरिजन बस्ती बाबा रामदेव मंदिर में जाकर हरिजन समाज की जन समस्या सुनी पालिका अध्यक्ष का हरिजन समाज द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।


हरिजन समाज के लोगों ने अपनी मांगे 6 मांगे रखी जिस पर पालिका अध्यक्ष ने सभी मांग का निस्तारण करने का आश्वासन दिया जिनमें प्रमुख मांगे।

1 अंबेडकर सर्किल पर पालिका द्वारा बना हुए भवन में छात्रों की पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी खोलना
2 नगर पालिका समुदाय भवन के बाहरी साइड आरसीसी की छत डलवाना ,
3 वार्ड नंबर 4 में हताई पर सामुदायिक भवन बनाना ,
4 हरिजन बस्ती वार्ड नंबर 4 में महिलाओं के लिए स्नानागार बनाना,
5 अंबेडकर चौराहे से देवली गांव रोड चौराहे तक डिवाइडर बनाना मय लाइटिंग
6 वार्ड नंबर 4 में जहां पीने के पानी की पाइपलाइन नहीं है वहां पर पाइपलाइन डलवाना
उक्त सभी मांग पर पालिका अध्यक्ष ने बस्ती वालों को आश्वासन दिया की जल्दी आपके सारे कार्य पूर्ण कर दिए जाएंगी हरिजन समाज के सभी लोग एवं माताएं बहनों ने ताली बजाकर पालिका अध्यक्ष का अभिवादन किया और पालिका अध्यक्ष पर विश्वास जताया समाज के लोगों ने कहा हम 25 साल से आप पर विश्वास करते हैं और करते रहेंगे नगर पालिका अध्यक्ष ने संपूर्ण हरिजन समाज से अपील की की आने वाले विधानसभा चुनाव में देवली उनियारा विधानसभा से हरिश्चंद्र मीना को जो अभी वर्तमान के विधायक हैं और उन्होंने संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त विकास कार्य करवाएं हैं इसमें शिक्षा और चिकित्सा पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया मैं को हरिजन समाज से अपील है आने वाले विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक को ही सभी समाज वोट देकर भारी मतों से विजय बनाना है इस पर संपूर्ण हरिजन समाज ने बाबा रामदेव मंदिर के सामने यह पालिका अध्यक्ष को भरोसा दिया की हरिजन समाज से हम सब मिलकर यह कोशिश करेंगे की एक भी वोट हरीश चंद्र मीना के अलावा किसी को भी नहीं देंगे इस बात में संपूर्ण समाज ने अध्यक्ष नगर पालिका नेमीचंद जैन को व उपस्थित पार्षदों को भरोसा दिलाया इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद विनोद पुजारी, पार्षद दुर्गेश नंदन साहू पार्षद पंकज जैन पार्षद प्रताप विश्वास पार्षद रोहिणी हरिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *