अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के मौके पर संरक्षण के लिए शपथ दिलाई व पौधरोपण किया।

Featured

देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के मौके पर स्टार महाविद्यालय रामथला चौराहा, देवली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके इसमें छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से इसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया

विद्यार्थियों को ओजोन परत संरक्षण के लिए शपथ दिलाई साथ ही पौधे रोपण और उसकी देखभाल करने की शपथ भी दिलाई गई निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय निदेशक मोहम्मद इदरीश द्वारा पुरस्कृत किया गया

भूगोल विभाग से भागचंद ने ओजोन परत के संबंध में विस्तृत जानकारी दी इस मौके पर गजाला मेम, हेमराज मीणा, अनिल कुमार, नोरत जाट व करण सिंह भी उपस्थित रहे।

 

किशोरी मेले का हुआ आयोजन,बच्चो ने लगाई विभिन्न प्रकार की स्टॉल।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतवाडा ग्राम पंचायत देवी खेड़ा में आज किशोरी मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कक्षा वर्गों की छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की स्टालों व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से मेले का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर पोस्टर, रंगोली, मंडाना, गीत संगीत आदि अनेक कार्यक्रम किये।

विद्यालय परिवार के सदस्यों ने इसका अवलोकन किया । किशोरी मेला प्रभारी संगीता जोशी ने संपूर्ण गतिविधियों को सुनियोजित तरीके संपन्न कराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *