एक बालिका को शिक्षित करना दो परिवारों को शिक्षित करना है: कुम्हार

शिक्षा

दूनी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतिभावान छात्राओं का किया सम्मान।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल कुम्हार के सानिध्य में मनाया गया l

इस अवसर पर कुम्हार ने कहा कि एक बालिका को शिक्षित करने का मतलब दो परिवारों को शिक्षित करना है एवं सरकार भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक तरह की योजनाएं लागू कर रही है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी संतोष शर्मा एवं उपप्रधानाचार्य अनुराधा कलवार ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा में प्रथम आने वाली एवं वर्ष पर्यंत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने बालिका शिक्षा पर कविता एवं लघु भाषण सुनाएं।

रानी लक्ष्मी बाई बटालियन प्रभारी मनीषा जैन ने बताया बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं ने आत्मरक्षा के विभिन्न दांवपेचों का प्रदर्शन कर आत्मनिर्भरता एवं आत्मरक्षा के गुर सिखाए।

इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ एवं छात्र छात्राएं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *