देवली:-(बृजेश भारद्वाज) रविवार ऊंचा रोड देवली में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राइजन द इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन किया ।इस अवसर पर 500 के लगभग लोगों की उपस्तिथि दर्ज की गई।
रोबोटिक्स ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं एडवांस तकनीको पर आधारित स्कूल के उद्घाटन पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने शिक्षा में नैतिक शिक्षा एवं संस्कारों पर जोर देने को कहा इसी अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा शिक्षा वह नहीं जो सिर्फ किताबों से पढ़ाई जाती है शिक्षा किताबों से बाहर व्यवहारिक ज्ञान में भी दिखाई देनी चाहिए।
इस अवसर पर जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा ने विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उद्घाटन के अवसर पर एक पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल फाउंडर कपिल आर्य एवं ओ पी गोदारा ने बताया कैसे आईआईटी दिल्ली में उन्होंने लेक्चर प्रैक्टिकल ट्यूटोरियल मेथोडोलॉजी मैं पढ़ाई की अब वही एल पी टी तकनीक का इस्तेमाल वो अपनी स्कूल मे करने वाले है स्कूल निदेशक प्रीतेश मीना एवम् डा. कपिल जैन ने बताया कि किस प्रकार वो स्कूल में संस्कारों एवं एक्सपेरियंशल लर्निंग के साथ साथ बच्चो के चहुमुखी विकास हेतु कम्युनिकेशन नॉलेज और कॉन्फिडेंस बढाने पर भी अपने विद्यालय में जोर देंगे।
डॉक्टर कपिल जैन ने इस अवसर पर बताया कि कैसे कोरोना काल में उन्होंने अपने बच्चों के साथ एक्सपीरियंशियल लर्निंग पर काम किया और कितने बेहतर उसके परिणाम उन्हें मिले। स्कूल के निदेशक प्रीतेश मीना (आईआईटी दिल्ली एलुमनी) ने बताया की रायसन इंटरनेशनल स्कूल देवली का पहला एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल है जहां लर्निंग बाय डूइंग कांसेप्ट से बच्चों को भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। स्कूल की शिक्षा पद्वति पूरी तरह से हैंड्स ऑन एक्टिविटी पर आधारित रहेगी और बच्चों का सर्वांगीण विकास हमारी केंद्रीय सोच रहेगी।